मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में कामकाजी महिलाओं के छात्रावास के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 40 हजार तक वेतन पानेवाली महिलाएं छात्रावास में रहने के लिए आवेदन कर सकती हैं। नारी शक्ति कार्यक्रम के तहत महिला विकास निगम की ओर से 20 अगस्त से इसका संचालन शुरू होना है। निगम कार्यालय में इसके लिए आवेदन लिया जा रहा है। निगम की डीपीएम तमसील आबिदा ने बताया कि इस छात्रावास में रहने की व्यवस्था नि:शुल्क है। केवल खाने-पीने के लिए न्यूनतम शुल्क लिया जा रहा है। ऐसे में 40 हजार तक के वेतन का मापदंड तय किया गया है। ऐसी महिलाएं जो इसी शहर की रहनेवाली हैं, वह इसके लिए आवेदन नहीं कर सकती हैं। जो महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र की हैं और शहर में आकर नौकरी कर रही हैं, उन्हें इसमें रहने की सुविधा दी जाएगी। जो महिलाएं अन्य जिले य...