देवघर, अगस्त 1 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के गोष्टो बिहारी लेन अवस्थित एक होटल में ठहरे छत्तीसगढ़ के एक श्रद्धालु रितेश खत्री के कमरे सेRs.40 हजार रुपए की चोरी मामले में पुलिस होटल प्रबंधक व कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शिकायतकर्ता के आवेदन के आधार पर होटल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच की। उसमें एक होटल कर्मी व महिला सफाई कर्मी कमरे के अंदर जाते व निकलते दिखे। दोनों से पूछताछ की गई। खबर लिखे जाने तक दोनों ने पुलिस के समक्ष रुपए चोरी करने से इंकार किया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायगंज निवासी रितेश खत्री ने थाना में आवेदन देकर होटल कर्मी के खिलाफ रुपए चोरी का आरोप लगाया है। जिक्र है कि परिवार के साथ 29 जुलाई की रात देवघर पहुंचे थे। होटल में चार कमरे बुक कराए थे। पत्नी के साथ कमरा संख्या- 204 में रुके थे। 30 जुलाई सुब...