नई दिल्ली, अगस्त 20 -- अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के बेटे आर्यमन ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड योगिता बिहानी के साथ सगाई की। इसका एक व्लॉग उन्होंने पोस्ट किया था। अब आर्यमन ने नया व्लॉग अपलोड किया है। इस व्लॉग में आर्यमन अपनी गर्लफ्रेंड और पिता परमीत सेठी के साथ शॉपिंग पर निकले। आर्यमन योगिता को ऑडिशन के लिए ड्रॉप करने के बाद अपने पिता के साथ जियो सेंटर में शॉपिंग के लिए पहुंचे। पिता संग शॉपिंग पर पहुंचे आर्यमन आर्यमन के व्लॉग की शुरुआत में परमीत सेठी, योगिता और खुद आर्यमान कार में नजर आते हैं। आर्यमन बताते हैं कि वो योगित को ऑडिशन पर ड्रॉप करने के बाद पिता के साथ शॉपिंग पर जाएंगे। आर्यमन और परमीत दोनों जियो सेंटर पहुंचते हैं। आर्यमन कहते हैं कि ये बहुत महंगी जगह है। पिता ने बेटे को दी क्या सलाह परमीत के पिता कहते हैं कि मंहगा है, लेक...