शाहजहांपुर, दिसम्बर 8 -- जिले के निगोही और बंडा टाउन एरिया में वर्षों से चली आ रही पानी की समस्या अब भी जस की तस बनी हुई है। लेकिन समाधान के बजाय अब जमीन के आवंटन का अड़ंगा लग गया है। क्षेत्र के निगाेही व बंडा टाउन एरिया के करीब 40 हजार की आबादी में जलापूर्ति करने के लिए जल निगम की ओर से दोनों कस्बों में पानी की टंकी बनाने का प्रस्ताव तैयार तो कर लिया है, लेकिन जमीन उपलब्ध न होने के कारण प्रस्ताव अटक गया। जल निगम के एक्सईएन अयाज ने बताया कि निगोही और बंडा में पानी की टंकी निर्माण के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। जमीन उपलब्ध होने के बाद प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाएगा तथा मामला शासन को भेज दिया जाएगा।इधर जल निगम द्वारा हर घर तक नल कनेक्शन पहुंचाने के लिए पाइप लाइन डालने का कार्य किया जाएगा। बता दें कि दोनों टाउन एरिया में लो...