भागलपुर, मई 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र स्थित करीब 40 प्राथमिक व प्रारंभिक विद्यालयों में बिजली गुल होने के कारण बुधवार को मध्याह्न भोजन प्रभावित रहा। जबकि बच्चों को भीषण गर्मी के बीच बैठने में भी परेशानी हुई। इतना ही नहीं स्कूलों में एमडीएम के लिए दूर-दराज से पानी लाया गया, तब जाकर बच्चों को खाना खिलाया जा सका। जानकारी के अनुसार नगर निगम अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय मिरजानहाट, मध्य विद्यालय नाथनगर नंबर 1, उर्दू मध्य विद्यालय तातारपुर, मध्य विद्यालय इशाकचक, उर्दू मध्य विद्यालय कबीरपुर, प्राथमिक विद्यालय वारसलीगंज, प्राथमिक विद्यालय सच्चिदानंद नगर, प्राथमिक विद्यालय कल्बगंज तथा उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय जब्बारचक समेत अन्य स्कूलों में यह समस्या बनी रही। इस बाबत प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. शेखर गुप्ता ...