नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जून 2 -- राजधानी दिल्ली में आज और कल भी तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से इसके लिए दो दिन का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।दिल्ली में इस बार जनवरी से अप्रैल तक का महीना सामान्य से ज्यादा गर्म रहा था, लेकिन मई की शुरुआत से देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम की भिन्न-भिन्न परिघटनाएं सक्रिय हो गई हैं। हर कुछ दिन बाद आंधी औ तेज हवाओं के साथ बारिश, गरज चमक आदि हो रहे हैं। इसके चलते मई महीने का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग ढाई डिग्री तक कम रहा है। यह भी पढ़ें- दिल्ली को तूफानी हवाओं ने फिर झकझोरा, 96 KMPH रही रफ्तार; इन 4 वजहों से आई आंधी मई के बाद अब जून में भी मौसम का यही रुख बना हुआ है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार और मंगलवार को भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के स...