बलिया, जून 30 -- पूर, हिन्दुस्तान संवाद। प्रदेश सरकार ने 50 से कम छात्रों वाले परिषदीय विद्यालयों को समायोजित करने का आदेश जारी किया है। जिले में पहले चरण में 40 से कम नामांकन वाले स्कूलों का समायोजन होगा। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने शिक्षा क्षेत्र पंदह के 41 प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूलों को समायोजित करने का निर्देश जारी किया है। शिक्षा क्षेत्र पंदह में ग्राम पंचायत पहराजपुर में प्रावि चकमोती और चकजलाल को कम्पोजिट विद्यालय पहराजपुर में समायोजित किया जाएगा। ग्राम पंचायत चकबहाउद्दीन के प्रावि का कम्पोजिट विद्यालय गोपालपुर, ग्राम पंचायत पकड़ी के जूहा स्कूल का गर्ल्स जूहा स्कूल, प्रावि तराजपाली का पकड़ी नम्बर एक, सहुलाई ग्राम पंचायत के प्रावि फूलपुर का सहुलाई तकिया में, प्रावि हरिपुर और सरदही का प्रावि चवरी, प्रावि कैथव...