जहानाबाद, अक्टूबर 12 -- निर्वाचन संबंधी अधिकांश कार्य एक ही मंच पर आसानी से किए जा सकेंगे संपादित इलेक्शन कमीशन इंटीग्रेटेड नेटवर्क नामक एक वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म किया विकसित अरवल, निज प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक सशक्त, सुलभ एवं आधुनिक बनाने की दिशा में एक और महत्त्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसी क्रम में आयोग द्वारा इलेक्शन कमीशन इंटीग्रेटेड नेटवर्क नामक एक वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित किया गया है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से 40 से अधिक विभिन्न एप्लिकेशन एवं वेबसाइट्स को एक ही पोर्टल में समाहित किया गया है, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी हितधारकों मतदाताओं, चुनाव अधिकारियों एवं राजनीतिक दलों को एकीकृत डिजिटल समाधान प्राप्त होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने बताया कि...