भागलपुर, जुलाई 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। श्रावणी मेला को लेकर पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा सुल्तानगंज स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। श्रद्धालुओं को निर्बाध सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मेला अवधि के प्रत्येक दिन एक वरिष्ठ अधिकारी को सुल्तानगंज स्टेशन पर तैनात किया गया है, जो सभी व्यवस्थाओं की प्रत्यक्ष निगरानी करेंगे। पेयजल व्यवस्था स्टेशन परिसर सहित पर्यटक शेड के निकट 24x7 स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। सभी जल स्रोतों की नियमित सफाई एवं मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। स्वच्छता प्रबंधन स्टेशन, प्लेटफॉर्म, शौचालय तथा सर्कुलेटिंग एरिया की नियमित सफाई हेतु विशेष दल तैनात किए गए हैं। अस्थायी शौचालयों की स्थापना एवं ड्रेनेज प्र...