पटना, मार्च 1 -- जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है, वैसे-वैसे बिहार में सियासी दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से आरजेडी पर हमला बोला है। राजद सुप्रीमो लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि 40 साल राजनीति करने के बाद उन्हें पलायन की याद आ रही है, कह रहे है कि पलायन रोका जाएगा। लेकिन कैसे ये नहीं बताया। प्रशांत किशोर ने कहा कि पूंजी, बुद्धि और श्रम के पलायन को रोकने की योजना जन सुराज के पास है, हम लोग सिर्फ कह नहीं रहे कि पलायन रोकेंगे, बल्कि ये भी बता रहे हैं कि कैसे रोकेंगे। हम लोग वहीं बात करते हैं, जिसे पूरा कर सकें, अगर जन सुराज को मौका मिले। हम झूठ नहीं बोलेंगे, वोट मिले या न मिले। हम लोगों ने जो पांच वादे किए हैं, वो जरूर पूरे कर देंगे। सोच-समझकर वादे किए गए हैं। लालू जी को 40 साल राजन...