गौरीगंज, अगस्त 30 -- शुकुल बाजार। विकास क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों के हजारों ग्रामीण अपने ही जिले में आने-जाने के लिए पड़ोसी जनपद बाराबंकी से होकर आवागमन को मजबूर हैं। वजह 40 साल पहले इन गांवों के बीच से होकर बहने वाले अरही नाले पर शुरू हुआ पुल का निर्माण अब तक अधूरा पड़ा है। पुल निर्माण के लिए नाले में पिलर खड़ा कर कार्यदायी संस्था लापता हो गई थी। जिससे इन गांवों के ग्रामीणों के लिए अपने ही ब्लाक और जिले का सफर मुश्किल बना हुआ है। ब्लाक मुख्यालय शुकुल बाजार से लगभग पांच सौ मीटर दूर बाराबंकी जिले की सीमा के करीब स्थित ब्लाक के शिवली, मनिकापुर, लाला का पुरवा, मांझगांव, पूरे भवानी, पन्ही, पहाड़पुर, पाण्डेय का पुरवा सहित दर्जनों गांव अरही नाले के दूसरी तरफ बसे हुए हैं। इन गांवों के हजारों लोगों को अगर ब्लाक मुख्यालय या ब्लॉक के अन्य ...