वार्ता, नवम्बर 29 -- बरेली में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)ने 40 साल पुराने बिछड़े रिश्ते को फिर से जोड़ दिया। दिल्ली में 'सलीम' नाम से नई पहचान के साथ जिंदगी बिता रहे ओम प्रकाश को जब एसआईआर सर्वे के दौरान अपने दस्तावेज़ न मिलने की परेशानी सामने आई, तो सालों बाद वह अपने पुश्तैनी गांव लौट आए। गांव पहुंचते ही स्वागत जुलूस, फूल-मालाओं और भावुक मुलाकातों ने माहौल गर्मा दिया। बरेली शाही थाना क्षेत्र काशीपुर के रहने वाले ओम प्रकाश आखिरकार अपने घर वापस लौट आए। ओमप्रकाश केवल 15 साल की उम्र में घर से नाराज़ होकर चले गए थे। सालों बीतने के बाद उनके घर न लौटने पर गांव में उनकी मौत की चर्चाएं होने लगीं और परिवार ने भी यही मान लिया था कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे। इस बीच उनके पिता का भी देहांत हो गया था। फिलहाल उनके आने से क्षेत्र में चर्चा बना ...