नई दिल्ली, मई 31 -- भारत में अपने 40 साल पूरे होने की खुशी में यामाहा (Yamaha) ने अपने ग्राहकों के लिए तीन शानदार घोषणाएं की हैं। चाहे आप यामाहा (Yamaha) स्कूटर चलाते हों या बाइक, ये नए फायदे आपको सस्ती कीमत में लंबी सुरक्षा और सुविधा देने वाले हैं। जी हां, क्योंकि अब 5 साल का रोडसाइड असिस्टेंस (Roadside Assistance) सिर्फ 975 रुपये में मिल रहा है। यामाहा (Yamaha) ने ग्राहकों के लिए एक नया 5 साल का रोडसाइड असिस्टेंस (RSA) प्रोग्राम शुरू किया है, जिसकी कीमत सिर्फ 975 रुपये है। यह भी पढ़ें- यामाहा का 2025 एरोक्स 155 स्कूटर लॉन्च, नए नॉर्म्स के हिसाब से इंजन हुआ अपडेटइसमें आपको मिलती हैं ये सुविधाएं: तुरंत टाउनिंग सपोर्ट - बाइक बंद हो जाए या एक्सीडेंट हो जाए, बाइक को सर्विस सेंटर तक पहुंचाया जाएगा। बैटरी जंपस्टार्ट - बाइक स्टार्ट नहीं हो रही?...