जौनपुर, अगस्त 3 -- नौपेड़वा, हिन्दुस्तान संवाद। बक्शा थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव में लगभग 40 वर्ष पुराने विवादित चकमार्ग का राजस्वकर्मियों ने शनिवार को सीमांकन कर अवैध कब्जा धारकों को पुलिस की मदद से हटवाया। मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान राहुल सिंह ने सड़क निर्माण कराकर विवाद का निस्तारण कराया। गांव की महिला शिकायतकर्ता गीता पत्नी रमाशंकर बिंद ने शिकायत की थी। आरोप था की चकमार्ग खाते की भूमि का पुनः सीमांकन कर अतिक्रमण को हटाया जाए। मामलें के निस्तारण के लिए तहसीलदार सदर ने नायब तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सरोज के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार द्विवेदी, लेखपाल अजय कुमार पांडेय, जगदीश प्रसाद यादव, विक्रांत कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं अमित कटियार की टीम ने पुलिस बल के साथ गांव पहुंची। 40 वर्ष पुराने मामलें का निस्तारण करते ह...