नई दिल्ली, जून 3 -- यूपी के बांदा जिले में करीब 40 साल पहले मर चुके शख्स की नॉन जेड एरिया की विवादित भूमि की वरासत करने में काननूगो को निलंबित कर दिया गया है। जांच के बाद एडीएम वित्त एवं राजस्व ने हलका लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है। शहर कोतवाली क्षेत्र में छोटी बाजार मुचियाना निवासी शेख मोहम्मद उजैर ने एसडीएम सदर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बाबा मोहम्मद मूसा का नाम जमींदारी विनाश के पहले से आज तक मौजा भवानीपुरवा (नॉन जेड एरिया) की भूमि में बतौर मौरूसी काश्तकार दर्ज होता चला आ रहा है। वह और परिवार के लोग बतौर वारिस काबिज हैं। जमीन का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इस साल 15 जनवरी को कूटरचित दस्तावेज के आधार पर जमीन का वसीयतनामा चित्रकूट कर्वी कोतवाली क्षेत्र के द्वारिकापुरी निवासी बेबी शम्स जहां के पक्ष ...