कोलकाता, जून 29 -- Mahua Moitra and Kalyan Banerjee: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दो वरिष्ठ सांसद महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी एक बार फिर खुलकर आमने-सामने आ गए हैं। यह तकरार कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस को लेकर ममता बनर्जी की विवादित टिप्पणी के बाद सामने आई है, लेकिन अब यह विवाद व्यक्तिगत आरोपों तक पहुंच गया है। कल्याण बनर्जी ने कहा, "40 साल की शादी तोड़ी, अब मुझे नैतिकता सिखा रही है!" कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा के वैवाहिक जीवन पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, "महुआ हनीमून से लौटकर मुझसे लड़ने आ गई हैं! मुझे नारी विरोधी बता रही हैं? उन्होंने एक 40 साल पुरानी शादी तोड़ दी और 65 साल के व्यक्ति से शादी की। क्या उन्होंने उस महिला को चोट नहीं पहुंचाई?" आपको बता दें कि महुआ मोइत्रा ने बीजेडी के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से शादी हुई है। कल्याण बनर्जी...