मैनपुरी, जुलाई 13 -- कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत ब्लॉक सुल्तानगंज के ग्राम रकरी व बेवर में ब्लॉक कार्यालय का जिलाध्यक्ष गोपाल कुलश्रेष्ठ ने फीता काटकर शुभारंभ किया। दोनों की कार्यालयों में ब्लॉक अध्यक्ष शाबुद्दीन व अमित सक्सेना की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कांग्रेसी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की गई। जिला संगठन प्रभारी करन सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा की हिटलर शाही से आम जनता त्रस्त हो चुकी है। देश व समाज के हर व्यक्ति को सशक्त बनाने का सर्वाधिक योगदान कांग्रेस का रहा है। हमें गांव-गांव जाकर बूथ स्तर तक सोए कांग्रेसियों को जागरूक करना है और पार्टी की नीतियों से जन जन को अवगत कराना है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार का हाइवे घोटाले भी उजागर होने लगे हैं। आम आदमी पर बैंक व टोल प्लाजा द्वारा अवैध तर...