भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा द्वितीय चरण (टीआरई-2) के पूरक रिजल्ट के आधार पर जिले में प्रारंभिक विद्यालय के 94 शिक्षक मिले हैं। इनमें से 40 काउंसिलिंग पूर्ण करने वाले विद्यालय अध्यापकों को मंगलवार को नियुक्ति पत्र व विद्यालय पदस्थापन पत्र बांटे जाएंगे। डीपीओ स्थापना अमरेंद्र पांडेय ने बताया कि जिला स्तर पर नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के आयोजन के लिए समाहरणालय भागलपुर में समीक्षा भवन को चिह्नित किया गया है। दो दिसंबर को दोपहर बाद तीन बजे से औपबंधिक नियुक्ति पत्र एवं विद्यालय पदस्थापन पत्र वितरण किया जाएगा। इससे पहले रजिस्ट्रेशन का कार्य आरंभ किया जायेगा। इसके लिए तीन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...