लखनऊ, दिसम्बर 1 -- लखनऊ। डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की ओर से स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित इंटर कॉलेज में प्रोस्थेटिक्स व ऑर्थोटिक्स जागरुकता, परीक्षण कैंप का आयोजन हुआ। कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केंद्र के विशेषज्ञों ने सहायक उपकरणों, उनके उपयोग, रख-रखाव, शरीरिक विकृतियों की पहचान पर जानकारी दी। करीब 40 विद्यार्थियों के स्क्रीनिंग व आंकलन में कई बच्चों में फ्लैट फुट, घुटनों का टेढ़ापन आदि ऑर्थोपेडिक विकृतियों के लक्षण दिखाई दिए। सभी विद्यार्थियों का आवश्यक मापन भी लिया गया, ताकि उपचार किया जा सके और उनके सुधार, प्रबंधन के लिए बेहतर सुझाव प्रदान किए गए। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक डॉ. रणजीत कुमार, राजकमल, राकेश चंद, लवलेश प्रताप, संजय रावत, मीनाक्षी, संदीप समेत कई अन्य रहे। साक्षी मिस, अनुभव बने मिस्टर फ्रेशर लखनऊ। बीबीए...