मुंगेर, दिसम्बर 15 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर पुलिस कप्तान सैयद इमरान मसूद ने दिनरात वाहन चेकिंग करने का आदेश जारी है। ताकि अपराधियों व बदमाशों में पुलिस की खौफ बरकरार रखा जाय, वहीं यातायात नियम का शतप्रतिशत अनुपालन हो सके। इसी क्रम में आदर्श थाना जमालपुर के इस्पेक्टर एसएन मंडल और एसएचओ पंकज कुमार पासवान की संयुक्त अगुवाई में अपर थानाध्यक्ष टीपू सुल्तान और मिथिलेश कुमार सिंह ने जुबलीवेल चौक से दौलतपुर रोड और स्टेशन रोड पर रोको टोको अभियान चलाया। हर एक वाहन चालकों की डिक्की की तलाशी ली गयी। वहीं ट्रैफिक नियमों के अनुपालन कराने पर जोर दिया। इस दौरान करीब 40 बाइकर्स को पकड़ा, तथा हजारों रूपये जुर्माना के तौर पर वसूला। वहीं साधारण लोगों को उठक-बैठक कराकर तथा सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इस बावत एसएचओ पंकज कुमार पासवान ने बताया कि वाह...