बिजनौर, अक्टूबर 1 -- मुस्लिम परिवार के बनाए रावण, मेघनाद के पुतले चांदपुर सहित अन्य जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के कई स्थानों पर दहन होते है। जिला अमरोहा के मंडी धनौरा के मोहल्ला कटरा निवासी जमील अहमद का परिवार करीब 40 वर्षों से रावण, मेघनाद के पुतले बना रहे है। जमील अहमद के पुत्र मो. अकरम नईम खान ,अदनान दशहरे से करीब एक माह पूर्व दशहरा पर्व से संबंधित पुतले बनाने का काम शुरू करते हैं। मौ.अकरम ने बताया कि पुतले बनाना उनके रोजगार से जुड़ा है। लेकिन हिंदू धर्म की आस्थाओं से जुड़े दशहरा पर्व पर पुतले बनाकर उसे और उसके परिवार को गर्व महसूस होता है। अकरम ने दशहरा पर्व पर परिवार द्वारा बनाए पुतले चांदपुर, बछराऊ धनौरा के अतिरिक्त उत्तराखंड व दिल्ली के कई क्षेत्रों में भी दशहरे पर दहन किए जाएंगे। मंडी धनौरा के मोहल्ला कटरा निवासी जमील अहमद का परिवा...