मेरठ, अगस्त 7 -- श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त को है। इस बार रक्षाबंधन पर भद्रामुक्त रहेगी, साथ ही इस दिन कई विशेष शुभ योग भी हैं, जो लगभग 40 वर्षों बाद बन रहे हैं। ज्योतिषचार्य विभोर इंदूसुत का कहना है कि इस बार रक्षाबंधन का पर्व भद्रा मुक्त रहेगा। 40 वर्षों बाद रक्षाबंधन पर विशेष शुभ संयोग भी बन रहे हैं। सुबह से ही परम शुभ सर्वार्थ सिद्धि योग और सौभाग्य योग भी उपस्थित रहेंगे। 9 अगस्त को सूर्य बुध कर्क राशि में एक साथ होने से बुधादित्य योग बनेगा और बृहस्पति व शुक्र का भी मिथुन राशि में एक साथ होना मंगलकारी योग है। चंद्रमा का अपने ही नक्षत्र श्रवण में गोचर करना पर्व को और मंगलकारी बनाएगा। इस समय समाप्त होगी भद्रा रक्षाबंधन से एक दिन पहले 08 अगस्त को दोपहर 02 बजकर 12 ...