सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) सहारनपुर चैप्टर ने अपने 40 वर्षों के गौरवशाली इतिहास को पारिवारिक दीपोत्सव समारोह के माध्यम से धूमधाम से मनाया। बुधवार की रात दिल्ली रोड स्थित आयोजित आईआईए का दीपोत्सव कार्यक्रम उद्यमियों की एकजुटता और 40 वर्षों की सफलता को समर्पित रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री (औद्योगिक विकास) जसवंत सैनी, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, नगर आयुक्त शिपू गिरी, मां शाकंभरी विवि की कुलपति प्रो. विमला वाई ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। चैप्टर चेयरमैन गौरव चोपड़ा ने कहा कि यह दीपोत्सव न केवल चार दशक की सफलताओं का जश्न है, बल्कि उद्यमियों के बीच एकता, सहयोग और सामूहिक विकास का प्रतीक भी है। सचिव कुशल शर्मा एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी न...