किशनगंज, सितम्बर 16 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता सोमवार को ठाकुरगंज नगर पंचायत कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पूर्णिया में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों और आजीविका से जुड़ी महिलाओं की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर उपमुख्य पार्षद उर्मिला देवी, पार्षद अमित सिन्हा, देवाशीष सिंहा, प्रतिनिधि प्रदीप कुमार साह, दीपक कुमार और प्रधान लिपिक मोहम्मद अजीज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को याद करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य है आर्थिक रूप से पिछड़े हर परिवार को पक्का घर और महिलाओं को रोजगार देना ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यक्रम में 40 लाभुकों को शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके घर की चाबी सौंपकर गृह प्रवेश कराया गया। सा...