साहिबगंज, सितम्बर 20 -- साहिबगंज। जिला उद्योग केन्द्र के प्रांगण में शुक्रवार को झारखंड माटीकला बोर्ड एवं मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के बैनर तले माटीकला विद्युत चाक वितरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक रमाकांत चतुर्वेदी ने 40 चयनित लाभुकों के बीच 90 प्रतिशत अनुदान पर अत्याधुनिक विद्युत चाक का वितरण किया।महाप्रबंधक ने कहा कि माटीकला योजना का मूल उद्देश्य परंपरागत माटी शिल्पकारों को आधुनिक तकनीकी साधन उपलब्ध कराकर उनकी उत्पादन क्षमता को सुदृढ़ करना और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। मौके पर जिला उद्यमी समन्वयक देवव्रत कुमार, प्रखंड उद्यमी समन्वयक गौरी शंकर , उदय कुमार, कन्हैया कुमार , मोहिबुर रहमान , रश्मि कुमारी, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के प्रति...