हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 6 -- बिहार चुनाव की घोषणा से लेकर अब तक 29 दिनों में प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों ने 1075 करोड़ से अधिक खर्च कर चुके हैं। इनमें प्रत्याशियों की ओर से करीब 525 करोड़ 60 लाख और राजनीतिक दलों की ओर से करीब ढाई सौ करोड़ से अधिक खर्च किए गए हैं। मतदान के दिन के लिए चुनाव एजेंटों पर राजनीतिक दलों की ओर से करीब तीन सौ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। चुनाव आयोग की ओर से हरेक उम्मीदवार पर 40 लाख से अधिक राशि खर्च नहीं करने का प्रावधान है, लेकिन इस चुनाव में पैसे पानी की तरह बहाए जा रहे हैं। धनबल के इस्तेमाल को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने दोनों चरणों के 12 जिलों के 32 विधानसभा क्षेत्रों को अधिक खर्च किए जाने की संभावना को लेकर चिह्नित किया है। वहां व्यय प्रेक्षकों की तैनाती, उड़नदस्ता के गठन के माध्यम से सख्त नजर रखने की कोश...