बुलंदशहर, नवम्बर 18 -- खानपुर- बसी से अमरपुर के लिए बना लिंक मार्ग निर्माण के तीन दिन बाद ही उखड़ने लगा। ग्रामीणों का कहना है कि पैदल चलने पर भी रोड की बजरी उखड़ने लगी है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की है। एक सप्ताह पूर्व अमरपुर गांव के लिए जिला पंचायत द्वारा करीब 1 किमी लंबे लिंक मार्ग का निर्माण कराया गया था। निर्माण पूर्ण होने के तीन दिन बाद ही सड़क उखड़ने लगी है। ग्रामीण शाकिब खान, नाजिम खान, दीपक, फिरोज, तैयब, मुजाहिद, इंतजार आदि ने बताया कि निर्माण पूरा होने के बाद से ही सड़क उखड़ने लगी है। निर्माण के समय ठेकेदार ने मिट्टी के बेस पर ही तारकोल की ही बजरी का लेप डाल दिया जिसके कारण सड़क उखड़ने लगी है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से निर्माण की जांच की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...