नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- टाटा मोटर्स अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अगला बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। कंपनी अपनी नई और बेहद प्रीमियम अविन्या ईवी (Avinya EV) रेंज के साथ बाजार में उतरने वाली है जिसका डेब्यू 2026 के अंत तक कन्फर्म कर दिया गया है। बता दें कि अविन्या के साथ कंपनी का फोकस पूरी तरह प्रीमियम ग्राहकों पर होगा। टाटा अब उन खरीदारों को टारगेट कर रही है, जो हाई-एंड डिजाइन, लंबी रेंज और एडवांस टेक्नोलॉजी वाली इलेक्ट्रिक कार चाहते हैं। अविन्या रेंज की पहली इलेक्ट्रिक कार स्पोर्टबैक स्टाइल में आएगी।क्या है कंपनी की प्लानिंग अविन्या नाम सबसे पहले 2022 ऑटो एक्सपो में दिखाए गए कॉन्सेप्ट मॉडल से चर्चा में आया था। इसके बाद 2025 ऑटो एक्सपो में Avinya X कॉन्सेप्ट पेश किया गया जिसमें टाटा की नई Generation-3 EV आर्किटेक्चर की झलक देखने को...