एक संवाददाता, मई 9 -- अररिया व पटना के वन विभाग के अधिकारियों व बिहार पुलिस ने बुधवार शाम फारबिसगंज के सुभाष चौक से कोबरा सांप के विष के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 2.157 किलो विष दो जार में बरामद किया गया। इन जारों पर मेड इन फ्रांस लिखा है। पुलिस के अनुसार बरामद कोबरा विष की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब दो से ढाई करोड़ रुपए हो सकती है। गिरफ्तार तस्करों में ताराबाड़ी के दीपक कुमार झा, फारबिसगंज के नीरज कुमार और आनंद कुमार झा, पटेगना पलासी के विवेक कुमार, नेपाल के मोरंग निवासी शिव शंकर पासवान और बथनाहा के बादल राय शामिल हैं। रानीगंज थाने में पूछताछ के बाद आरोपियों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वन क्षेत्र पदाधिकारी दिनेश प्रसाद यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि फारबिसगंज में कुछ लोग कोबरा के विष की...