बिहारशरीफ, जून 10 -- 40 लाख गबन मामले में आरोपी पति व पत्नी गिरफ्तार फर्म के नाम में हेरफेर कर 5 साल से कर रहा था जालसाजी बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के लहेरी थाने की पुलिस ने 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मथुरिया मोहल्ला निवासी स्व. उमेश सिंह का पुत्र रवि शंकर कुमार और उसकी पत्नी जुली कुमारी उर्फ जूही कुमारी है। पीड़ित व्यवसायी रूपेश कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी श्री साईं फार्मा नामक दवा की थोक दुकान है। उन्होंने रवि शंकर को बतौर कर्मचारी नियुक्त किया था। काम के दौरान आरोपी ने फर्म के नाम में हेरफेर कर बैंक में नया बैंक खाता खुलवा लिया। इतना ही नहीं फर्म के नाम से मिलने वाले चेक में भी हेर-फेर कर उसे अपने खाते में जमा कर देता था। बैंक द्वारा आसानी से उसकी पत्नी के खाते में रुप...