मऊ, नवम्बर 12 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर निवासी सात सगे भाईयों सहित आठ पर जमीन दिलाने के नाम पर 40 लाख की ठगी करने के मामले में पुलिस ने लगातार दूसरे दिन मुकदमा पंजीकृत किया है। एक दिन पूर्व ही 50 लाख की धोखाधड़ी में उक्त आरोपियों पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया था। विगत एक सप्ताह पूर्व ही इन सभी आरोपियों पर दूसरी बार गैंग्स्टर एक्ट में भी मुकदमा पंजीकृत किया गया था। बलिया जनपद के उभांव थाना अंतर्गत चैकिया निवासी सगीर अहमद ने कोतवाली में मंगलवार को मुकदमा पंजीकृत कराया। बताया कि स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर निवासी सगे भाई मुहम्मद शाहिद, मुहम्मद महमूद, मुहम्मद अख्तर, मुहम्मद खालिद, मुहम्मद नदीम, मसूद अख्तर व कमाल अख्तर सहित अकबरी ने लखनऊ में जमीन दिलाने के नाम पर 40 लाख...