सहारनपुर, जून 5 -- हानगर के पॉश एरिया जैन कॉलेज रोड पर पुलिस लाइन के सामने स्थित कमल कॉलोनी में बेखौफ चोरों द्वारा दिनदहाड़े सीए के मकान के ताले तोड़कर 40 लाख की चोरी करने के मामले में कोतवाली सदर बाजार पुलिस को चोरों का सुराग नहीं मिला है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। बता दें कि कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में जैन कॉलेज रोड पर पुलिस लाइन के गेट के सामने कमल कॉलोनी है। यहां पर सीए अखिल शर्मा का परिवार रहता है। अखिल शर्मा ने बताया था सोमवार को उनकी माता गुड़गांव चली गई, जबकि दोनों भाई और भाभी शहर से बाहर गए हुए थे। सीए की माता जब शाम को घर पहुंची तो मकान के ताले टूटे पड़े मिले थे। चोरों ने पूरे घर को खंगाल रखा था। चोर घर से छह लाख की नगदी और करीब 37 ल...