बुलंदशहर, फरवरी 16 -- बुलंदशहर। जिले में ऑनलाइन लेनदेन एप्प के माध्यम से ठगी के मामले लगातार बढते जा रहे हैं। इसमें अधिकतर युवा इस तरह की ठगी का शिकार हो रहे हैं। अधिक पैसे कमाने के चक्कर में वह मोबाइल फोन में ऑनलाइन लेनदेन एप्प जैसे जुप्पी, ऑल पेनल एप्प, ड्रीम 11 एप्प अपने फोन में इंस्टाल करके साइबर अपराधियों के झांसे में आ रहे हैं। इसको लेकर बैंक अधिकारी भी परेशान हैं। अब ऐसा ही एक मामला चोला थाना क्षेत्र के गांव बोहरावास का सामने आया है। बोहरावास गांव निवासी मोहित ने बताया कि एक सप्ताह पहले ऑनलाइन लेनदेन एप्प से जुडा उनका भारतीय स्टेट बैंक का खाता अचानक ब्लॉक हो गया। खाते में करीब चार लाख रूपये थे। खाता ब्लॉक होने पर वह परेशान हो गया। मोहित ने स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में इसकी शिकायत की तो जांच में पता चला कि खाते में आए संदिग्ध 40 रूप...