नई दिल्ली, जुलाई 4 -- Hazoor Multi Projects share: सप्ताह के आखिरी कारोबारी शेयर बाजार रिकवरी मोड में नजर आया। इस माहौल के बीच कुछ पेनी शेयरों में भी तेजी देखी गई। ऐसा ही एक शेयर हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड है। इस कंपनी को Rs.913 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शुक्रवार (4 जुलाई) को घोषणा की कि उसे गुजरात में 200 मेगावाट ग्रिड से जुड़ी सौर फोटोवोल्टिक (पीवी) प्रोजेक्ट के ऑर्डर के लिए अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (पूर्व में अपोलो इंटरनेशनल लिमिटेड) से लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) मिला है।ऑर्डर की डिटेल इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कॉन्ट्रैक्ट के तहत प्रोवाइड की गई इस परियोजना में गुजरात के खावड़ा (चरण-3) में जीएसईसीएल के अक्षय ऊर्जा सौर पार्क में 200 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का डिजाइन, आपूर्ति, निर्माण, परीक्षण और कमीशनिंग शामि...