बाराबंकी, सितम्बर 17 -- कोठी। क्षेत्र के गंजरिया गांव में पैतृक भूमि पर लगे 40 यूकेलिप्टस पेड़ों को काटने के मामले में पुलिस ने क्रेता व विक्रेता पर मुकदमा दर्ज किया है। कोठी थाना क्षेत्र के गंजरिया गांव निवासी किसान रामसमुझ ने बताया कि उनकी पैतृक भूमि पर करीब बीस साल पुराने 40 यूकेलिप्टस पेड़ लगे थे। जिसे गांव के ही आरोपी बैनामेदार सुनील कुमार, राज कुमार, अनिल कुमार व राज बहादुर ने एकराय होकर बक्सावां मजरे कोठी निवासी ठेकेदार नसीम के हाथों बेच दिया। वह 12 अगस्त को करीब डेढ़ लाख रूपये कीमत की लकड़ी का पेड़ कटवा लिया है। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों के बैनामे में यह पेड़ दर्ज नहीं हैं। इस बाबत पूछने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। इसकी शिकायत पर इंस्पेक्टर कोठी अमित सिंह भदौरिया ने केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...