कुशीनगर, अप्रैल 23 -- कुशीनगर। निज संवाददाता जिले का खाद्य विभाग गेहूं की खरीद के लक्ष्य को हासिल करने में जुटा हुआ है। जनपद में 84 केंद्रों में 80 केद्रों पर गेहूं खरीद चल रही है। गेहूं खरीद में तेजी लाने के लिए जनपद में 40 मोबाइल टीमों का गठन किया गया। मोबाइल टीमें किसानों के दरवाजे पर पहुंच कर सीधे तौर पर गेहूं की खरीदारी करने में जुटी है। प्रत्येक केंद्र को 50 कुंतल प्रतिदिन गेहूं खरीद का लक्ष्य सौंपा गया है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी नरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि जनपद में कुल अबतक कुल 3628 किसानों ने गेहूं विक्रय के लिए पंजीकरण कराया है। जनपद में स्थापित कुल 84 क्रय केन्द्रों में अब तक 80 क्रय केन्द्रों पर खरीद प्रारम्भ हुई है। जनपद में अब तक कुल 363 किसानों से 1006.74 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। समस्त क्रय एजेन्सियों के जिला ...