लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- शातिर बदमाश राममूर्ति उर्फ डमरू को कोतवाली पुलिस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ धौरहरा, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बहराइच और सीतापुर समेत कई जनपदों में चोरी, लूट, डकैती व अन्य गंभीर अपराधों में 40 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को यह सफलता बुधवार रात करीब दस बजे उस समय मिली जब कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धौरहरा क्षेत्र के बबुरी मोड़ के पास घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान राममूर्ति उर्फ डमरू पुत्र परशुराम निवासी ग्राम खरवहिया के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के समय चोरी के आभूषण व अन्य संदिग्ध सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी शिवाजी दुबे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, और उसकी गिरफ्तारी से कई पुराने मामलों के खु...