पीलीभीत, अगस्त 6 -- पीलीभीत। सोमवार की मध्यरात्रि से शुरू हुई मूसलाधार 16 घंटे से अधिक की बारिश ने शहर को तालाब बना दिया। आम से लेकर खास तक के घरों में पानी दाखिल हो गया। मध्यम वर्गीय बस्ती से लेकर पॉश माने जाने वाले रिहायशी इलाकों में भी जल भराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। बारिश की चाल देख कर लोग बरसात थमने की प्रार्थना करने लगे। शहर समेत जिले में झमाझम बरसात के बाद पाश माने जाने वाली अशोक कॉलोनी, वल्लभनगर, रेलवे स्टेशन मार्ग, टनकपुर बरेली हाईवे पर छतरी चौराहा, ललौरीखेड़ा, गांधी स्टेडियम मार्ग, गांधी स्टेडियम परिसर समेत गैस चौराहा और मुख्य बाजार के अंदर प्रमुख मार्ग पर जलभराव हो गया। खेती किसानी में गन्ने और धान की फसल से जहां पानी को फायदा हुआ है तो वहीं वार्ड छह में सुनगढ़ी मोहल्ले के इर्दगिर्द पानी के कारण पानी लोगों के घरों में द...