देवघर, सितम्बर 22 -- देवघर। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय देवघर में संचालित 25 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को भारत स्वाभिमान के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिला प्रभारी अनुज कुमार त्यागी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। मौके पर जिला प्रभारी ने बताया कि ऑनलाइन-ऑफलाइन योग प्रशिक्षण में 40 महिला-पुरुष शामिल हुए। प्रशिक्षण के अंतिम दिन सबों का लिखित व मौखिक एवं प्रैक्टिकल परीक्षा ली गई। सफल प्रतिभागियों को मुख्य योग शिक्षक के लिए नवंबर महीने में हरिद्वार भेजा जाएगा, जो कि स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण के सानिध्य में पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसके साथ ही मुख्य योग शिक्षक का प्रमाण पत्र स्वामी रामदेव के हाथों प्रशिक्षुओं के बीच वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रविवार को बाघमारा योग कक्ष...