मुजफ्फरपुर, मई 9 -- बंदरा। सिमरा चौक पर वाहन जांच के दौरान गुरुवार को पीयर थाने की पुलिस ने 40 बोतल विदेशी शराब के साथ बोचहां थाने के बलिया इंद्रजीत निवासी नीरज कुमार को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि पिलखी की तरफ से आ रहे बाइक सवार पुलिस को देखकर भागना चाहा, जिसे पुलिस बलों की मदद से पकड़ लिया गया। बाइक पर रखे झोले से 40 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। पूछताछ में उसने पिलखी से शराब ले जाकर बेचने की बात कही है। उसकी बाइक भी जब्त की गई है। एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...