गोड्डा, नवम्बर 24 -- ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रगंगटी यादव टोला मुख्य मार्ग सड़क किनारे नाले में सोमवार की अहले सुबह 40 वर्षीय मुकेश मिश्रा उर्फ बांगत मिश्रा,पिता स्वगीर्य सहदेव मिश्रा के शव को देख ग्रामीणों के बीच मचा हड़कंप।इस घटना को लेकर ग्रामीणों के द्वारा कई तरह के चर्चाएं की जा रही है ।लेकिन मृतक नाले में कैसे गिरा इसकी जानकारी साफ शब्दों में कोई नहीं बता पाया। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शराब का सेवन बहुत ज्यादा मात्रा में करते थे।वही कुछ ग्रामीणों ने बताया की पैखाना करने के उपरांत पानी लेने के क्रम में नाले में गिर जाने से मौत हो गई ।सुत्रो के अनुसार कुछ लोगों के द्वारा नाले में गिरने के कुछ समय बाद निकालने का प्रयास किया जा रहा था। परन्तु किसी व्यक्ति के द्वारा मोबाइल से विडियो बनाने को लेकर लोग पिछे हट गए।अगर समय र...