महाराजगंज, जून 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी एवं अवर अभियंता सुजीत चौरसिया के नेतृत्व में विद्युत निगम की टीम ने सिसवा नगर सहित देहात क्षेत्र में दस हजार से अधिक बकाया बिजली बिल की वसूली को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाकर 40 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए। साथ ही 2.20 लाख रुपये की राजस्व वसूली भी की। इस दौरान टीम ने डोर टू डोर अभियान के तहत विद्युत बिल व मीटर की जांच भी किया। विभाग के इस अभियान से उपभोक्ताओं में खलबली मच गई। उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि यह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बकायेदारों को सख्त चेतावनी दी है कि इसके बाद भी अगर वह।बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो किसी भी समय उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस अभियान में टीम के साथ जमील अहमद, शिवनाथ, मुकेश, अजय, बब्लू, सन्नी, ...