गोरखपुर, नवम्बर 16 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने अपने विभिन्न आवासीय योजनाओं में बकाया जमा न करने वाले 40 आवंटियों के भवन का आवंटन निरस्त कर, 22 नवंबर 2025 तक अंतिम चेतावनी देते हुए भवन खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है बार बार नोटिस और समय सीमा बढ़ाए जाने के बाद भी बकाया धनराशि जमा नहीं करने पर यह कदम उठाया गया है। बल्कि कुछ आवंटियों ने भवन खाली नहीं किए हैं को कुछ ताला लगाकर कब्जा बनाए हुए हैं। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने कहा कि तय अवधि खत्म होने के उपरांत भवन नहीं खाली करने वालों के भवन पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खाली कराया जाएगा। ऐसे सभी व्यक्तियों को अंतिम चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि वे 22 नवंबर 2025 तक अपना सामान हटाकर भवन प्राधिकरण को खाली सौंप दें। इन परियोजन...