लखनऊ, अक्टूबर 5 -- श्री रानीगंज रामलीला समिति की ओर से 150वां विजयदशमी महोत्सव और मेला भव्य तरीके से मनाया गया। राजेंद्र नगर के विद्या मार्केट पार्क में 40 फुट का रावण दहन किया गया। रावण के पुतले में समिति का अध्यक्ष और मध्य विधानसभा के उपविजेता रजनीश गुप्ता, महामंत्री डॉ. प्रभाकांत मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत, सुनील राजपूत आदि पदाधिकारियों ने आग लगाई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत ने बताया कि वर्ष 1875 से श्री रामलीला रानीगंज समिति यह आयोजन करती आ रही है। इस ऐतिहासिक रामलीला में रावण दहन और विशाल मेले में सैकड़ों लोग शामिल हुए। लोगों ने मेले में खूब खरीदारी की। बताया कि दशहरे वाले दिन रावण के पुतले में रावण दहन का कार्यक्रम अन्य समितियां करती हैं, लेकिन रामायण काल से जो घटनाएं घटित हुईं, उस समय द्वादशी वाले दिन रावण ने अप...