हाथरस, नवम्बर 27 -- 40 फीसद से अधिक दिव्यांगता वाले छात्रों को स्वकेंद्र की सुविधा -(A) माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी किए गए हैं दिशा निर्देश विद्यालय के केंद्र न होने पर सात किमी दूर किया जाए समायोजित माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से स्पष्ट निर्देश जारी किए गए है। जिसमें कहा गया है कि 40 फीसद से अधिक दिव्यांगता वाले परीक्षार्थियों को स्वकेंद्र की सुविधा दी जाए। यदि उनका विद्यालय केंद्र नहीं बना है तो ऐसी स्थिति में दिव्यांग परीक्षार्थियों को सात किलोमीटर की दूरी पर ही समायोजित किया जाए। पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया। 18 फरवरी से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएगी। करीब हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 43 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। म...