बिहारशरीफ, अक्टूबर 8 -- 40 फीसदी से कम मतदान वाले 290 केंद्रों पर चलेगा विशेष अभियान लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने का मिलेगा न्योता शिक्षा विभाग, आईसीडीएस व जीविका दीदियां लोगों को करेंगी प्रेरित बेन, अस्थावां, बिहारशरीफ में रंगोली बना लोगों ने लिया मतदान करने का संकल्प स्वीप कोर कमेटी के अध्यक्ष डीडीसी ने कहा-निकाली जाएंगी रैलियां व प्रभात फेरियां रंगोली, पेंटिंग व अन्य गतिविधियों के माध्यम से मतदान का दिया जाएगा संदेश फोटो : वोट 01 : स्वीप कोर कमेटी की बैठक में शामिल अध्यक्ष डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर व अन्य। वोट 02 : करायपरसुराय में लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने को लेकर जागरूकता रैली में शामिल जीविका दीदियां। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिले के कुल सात विधान सभा क्षेत्रों के दो हजार 765 बूथों पर छह नवंबर को मतदान ...