प्रयागराज, जून 22 -- महाकुम्भ में बनाई गई शहर की 103 सड़कों की जांच लगभग पूरी हो गई। शिकायत पर मंडलायु्क्त विजय विश्वास पंत के आदेश पर कराई गई 103 सड़कों की जांच में 40 फीसदी से अधिक मार्गों की गुणवत्ता खराब मिली है। एक हजार करोड़ से बनाई गई सड़कों में सबसे अधिक गड़बड़ी नैनी, झूंसी और फाफामऊ की सड़कों में मिली है। इन सड़कों को प्रदेश सरकार की अलग-अलग एजेंसियों ने बनाया था। सड़कों की जांच के लिए 20 टीम लगाई गई थीं। दो अपर आयुक्तों ने भी सड़कों की जांच की। बताया जा रहा है कि सड़कों की गुणवत्ता में कमी के दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...