मुजफ्फरपुर, मार्च 19 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता निबंधन विभाग ने नए वित्तीय वर्ष में जमीन की एमवीआर दर को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे शहर और विशेषकर स्मार्ट सिटी के अंदर आने वाली जमीन की दर में 40 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है। इसके लिए विभाग ने सभी जिला अवर निबंधन को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सभी मौजों का सर्वे करने का निर्देश दिया है। विभागीय निर्देश के अनुसार अगले एक सप्ताह में सर्वे का कार्य पूरा हो जाएगा। इसी के आधार पर निबंधन अधिकारी अपने यहां एमवीआर बढ़ाने की अनुशंसा विभाग को भेजेंगे। इस अनुशंसा के अनुसार पहली अप्रैल से नए एमवीआर के आधार पर बढ़ी हुई दर पर जमीन का निबंधन होगा और शुल्क लगेगा । विभागीय निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र के पेरिफेरल रोड के किनारे 40 फीसदी तक एमवीआर बढ सकता है। इसके साथ ही शहर क्षेत्र की मुख्य व प्रधान...