फतेहपुर, जुलाई 10 -- बिंदकी। कुएं के पास बैठा एक युवक अचानक करीब 40 फीट गहरे कुएं में गिर गया। लोगों ने रस्सी से सहारे युवक को निकालने का प्रयास किया लेकिन तभी रस्सी टूटने से दूसरा युवक भी कुएं में गिर गया। काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाल नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के माधवपुर गांव में मंगलवार देर शाम 20 वर्षीय दीपक पुत्र स्वर्गीय कल्लू करीब 40 फीट गहरे सूखे कुएं में अचानक अनियंत्रित होकर गिर गया। युवक के गिरते ही हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ लग गई। युवक दीपक को निकालने के लिए गांव का ही 20 वर्षीय युवक रवि पुत्र प्रहलाद रस्सी के द्वारा कुएं में उतरने लगा। तभी अचानक रस्सी टूट जाने से वह भी कुएं में गिर गया। दोनों को काफी प्रयास के बाद कुएं से बाह...