सिमडेगा, सितम्बर 2 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। हॉकी इंडिया की 100वी वर्षगांठ के अवसर पर 20 सितंबर से पहला हॉकी सिमडेगा मास्टर कप प्रतियागिता का आयोजन किया जाएगा। जो दो अक्तूबर तक चलेगा। प्रतियोगिता में 40 वर्ष से अधिक उम्र के हॉकी खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। बताया गया कि हॉकी के इतिहास में संभवतः यह पहला अवसर होगा जब किसी मान्यता प्राप्त संघ इकाई द्वारा 40 वर्ष से अधिक उम्र के हॉकी खिलाड़ियों के लिए जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में विजेता टीम को दस हजार तथा उपविजेता टीम को पांच हजार रुपए की नगद राशी दी जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को जन्म तिथि के लिए जन्म तिथि अंकित वाला अपना आधार कार्ड या जन्म तिथि अंकित वाला कोई सरकारी दस्तावेज अनिवार्य होगा। सभी मैच नॉक आउट आधार पर खेले जायेंगे। इच्छ़ुक टीमें हॉक...